सरकार द्वारा निजी कोयला खदानों को अधिग्रहीत करने के साथ कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) एक संगठित सरकारी स्वामित्व वाले कोयला खनन कॉर्पोरेट के रूप में नवम्बर 1975 में अस्तित्व में आया था । अपने आविर्भाव काल में 79 मिलियन टन (एम.टी.) प्रति वर्ष मामूली उत्पादन करने वाली सीआईएल आज दुनिया में अकेली सबसे बड़ी कोयला उत्पादक है । भारत के 8 राज्यों में फैले 81 खनन क्षेत्रों का संचालन करनेवाली सीआईएल. 7 पूर्ण स्वामित्व वाली कोयला उत्पादक अनुषंगियों और एक खान, आयोजना एवं परामर्शी कंपनी का शीर्षस्थ निकाय है । मोजाम्बिक में 'कोल इंडिया अफ्रीकाना लिमिटाडा' नामक एक खनन कंपनी का स्वामित्वा भी सीआईएल के पास है । वर्कशॉप, अस्पताल इत्यादि जैसी 200 अन्य स्थापनाओं का भी प्रबंधन सी.आई.एल. करती है । इसके 26 तकनीकी एवं प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थानों और 102 भोकेशनल प्रशिक्षण संस्थान केन्द्र भी हैं । सीआईएल के अधीन संचालित भारत में सबसे बड़े कॉरपोरेट प्रशिक्षण संस्थान के रूप में भारतीय कोयला प्रशिक्षण संस्थान (आईआईसीएम) है जो अत्याधुनिक प्रबंधन प्रशिक्षण की “उत्कृलष्ट ता का केंद्र” है और यह बहु अनुशासनिक प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित करती है ।
महारत्न कंपनी बनने की सभी वित्तीय एवं अन्य पूर्वापेक्षाओं को पूरा करने के बाद सीआईएल को अप्रैल 2011 में महारत्न कंपनी का दर्जा प्रदान किया गया । चयनित सरकारी उपक्रमों को सशक्तिकृत कर अपने संचालन को विस्तारित करने तथा भूमण्डलीय स्तर पर अपने आप को स्थापित करने हेतु भारत सरकार द्वारा दी गई यह विशेषाधिकार की अवस्थिति है । देश के 217 केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में से अभी तक सिर्फ पॉंच सदस्य ही इस चयनित क्लब में हैं ।
कोल इण्डिया पूर्ण स्वामित्व वाली 7 कोयला उत्पादक अनुषंगी कंपनियों और एक खान, आयोजना एवं परामर्शी कंपनी की नियंत्रक कंपनी है । यह कोयला रिजर्वकी पहचान की पूरी संभावनाओं से वाकिफ है और अपनी खानों से कोयला निकालने के लिए विस्तृत अन्वेषण के बाद उनकी योजना एवं कार्यान्वायन और संचालन के प्रति आश्वस्त रहती है । कोयला उत्पादक कंपनियॉं निम्नांकित हैं:-
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल), सैंक्टोरिया, पश्चिम बंगाल
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), धनबाद, झारखण्ड
सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), रॉंची, झारखण्ड
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), बिलासपुर, छत्तीसगढ़
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल), नागपुर, महाराष्ट्र
नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), सिंगरौली, मध्य प्रदेश
महानदी कोलफील्ड्स् लिमिटेड (एमसीएल), संबलपुर, ओड़ीसा
कोल इण्डिया अफ्रीकाना लिमिटाडा, मोजाम्बिक
सेंट्रल माइन प्लानिंग एण्ड डिजाइन इंस्टिट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआईएल), रॉंची, झारखण्ड परामर्शी कंपनी है ।
एक छोटी सी उत्पादन इकाई नार्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (एनईसी) मार्घेरिटा, असम में कोल इंडिया लिमिटेड के सीधे संचालनगत नियंत्रण में है ।
बिजली और इस्पात क्षेत्र कोल इण्डिया के प्रमुख उपभोक्ता हैं । सीमेंट, उर्वरक, ईंट भट्टे, और लघु उद्योग अन्य उपभोक्ताओं में शामिल हैं ।
for more information
http://www.coalindia.in/
For Daily GK Updates Like Facebook
::::Your Comments are Valuable for Us-Post your queries below::::.